NTPC पकरी बरवाडीह ITI संस्थान में 10 दिवसीय लाह चूड़ी कार्यशाला का समापन

NTPC

बड़कागांव : हजारीबाग के बड़कागांव में पकरी बरवाडीह NTPC सी.एस.आर विभाग के तत्वाधान से ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 10 दिवसीय लाह चूड़ी बनाने की कार्यशाला का समापन किया गया। समापन समारोह में आईटीआई के प्राचार्य मिथलेश उपाध्याय ने मुख्य अतिथि पंकज ध्यानी का स्वागत पौधा प्रदान कर किया।

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के भू-अर्जन सह पुनर्वास एवं सी.एस.आर के महाप्रबंधक पंकज ध्यानी ने कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षु महिलाओं द्वारा बनाए लाह चूड़ी की प्रशंसा की एवं महिलाओं को अपने गांव से स्वयं सहायता समूह बनाकर लाह चूड़ी का निर्माण एवं व्यापार कर स्वावलंबी बनने की ओर अग्रसर होने की बात कही।

इस 10 दिवसीय कार्यशाला में परियोजना प्रभावित कदमा डीह गांव की 12 महिला एवं एनटीपीसी पुनर्वास कॉलोनी में अवस्थित 5 महिला ने लाह चूड़ी के बनाने की विधि का प्रशिक्षण लिया। NTPC , CSR विभाग के उपप्रबंधक संजीत कुमार सेनापति ने महिलाओं को 30 दिवसीय प्रशिक्षण देने की बात कही और एनटीपीसी पकरी बरवाडीह द्वारा हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।

Share with family and friends: