गिरिडीह. गावां थाना पुलिस ने एक युवक को महिला का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक पर महिला का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने व महिला को ब्लैकमेल करने का आरोप है।
महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप
इस संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र की एक महिला ने गड़गी निवासी मो. गुलाम मुस्तफा (25 वर्ष) पिता मो. जरीनउद्दीन पर गावां थाना में आवेदन देकर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। महिला का कहना है कि युवक उससे वीडियो कॉलिंग पर बातकर अश्लील वीडियो बना लिया था।
बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा था। तब इसकी शिकायत उन्होंने गावां पुलिस थाना में की थी। वहीं मामले में थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में कांड संख्या दर्ज कर आरोपी मो. गुलाम मुस्तफा को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
गावां से सागर गुप्ता की रिपोर्ट