धनबादः अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट में निरसा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पीतांबर सिंह खरवार के विरुद्ध आदिवासी बन कर नौकरी करने का खुलासा किया है।
जांच रिपोर्ट के बाद विभाग ने एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरवार को नोटिस जारी कर अपनी जाति से संबंधित साक्ष्य (निर्गत जाति प्रमाण पत्र और उससे संबंधित दस्तावेज) के साथ सात दिनों के भीतर लिखित जबाव देने का आदेश दिया है।
बता दें कि तीन मार्च 2021 को एसडीपीओ पीतांबर सिंह खरवार को जाति से संबंधित साक्ष्य के साथ जबाव देने का आदेश दिया गया था, लेकिन पीतांबर सिंह खरवार ने अपना पक्ष नहीं रखा।
इसके बाद विभाग ने एसडीपीओ पर लगे आरोपों की जांच के जांच कमेटी का गठन किया, इस जांच कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में एसडीपीओ पर लगे आरोपों की पूष्टि कर दी है।
रिपोर्टः राजकुमार
हिमालयन एकेडमी स्कूल का एसडीओ व एसडीपीओ ने किया निरीक्षण, जानिए क्या है मामला