Ranchi: बेड़ो थाने में भारी बवाल: अतिक्रमण हटाने को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच टकराव, थाना प्रभारी घायल

Ranchi: राजधानी रांची के बेड़ो थाना क्षेत्र में शनिवार रात अचानक तनाव फैल गया। जब सरना स्थल की सफाई और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर ग्रामीणों और पुलिस के बीच तीखा विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते बेड़ो थाना परिसर में दर्जनों ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। साथ ही तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।

ग्रामीणों का आरोपः बिना सहमति के चलवाया गया जेसीबी 

जानकारी के अनुसार घटना रात 9:30 के आसपास की है। महादानी मैदान के पास स्थित सरना स्थल की साफ सफाई और अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी मंगाए गए थे। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और इस कार्रवाई का विरोध करने लगे। क्योंकि उनका दावा था कि सरना स्थल पर बिना सहमति के जेसीबी चलवाया गया, जिससे धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। ग्रामीणों के अनुसार, यह इलाका धार्मिक रूप से संवेदनशील है और किसी भी कार्रवाई से पहले सामुदायिक सहमति जरूरी होती है।

Ranchi: स्थिति तब और बिगड़ गई जब आक्रोशित ग्रामीण बड़ी संख्या में बेड़ो थाना पहुंच गए। वहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए थाना परिसर में तोड़फोड़ की और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की। इस दौरान थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान को चोट आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अशोक राम मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। उन्होंने बताया कि घटना की पूरी जानकारी वरीय अधिकारियों को दे दी गई है। इस संबंध में नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामले की जांच में जुटे अधिकारी

तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए थाने के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई किसके निर्देश पर और किन परिस्थितियों में की गई। प्रशासन की ओर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

 

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img