JDU MP के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा…

JDU MP

पटना: सीतामढ़ी से जदयू के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने पिछले दिनों यादव और मुसलमानों का व्यक्तिगत काम नहीं करने को लेकर एक बयान दिया था जिसके बाद से बिहार के सियासत में खलबली मची हुई है। देवेश चंद्र ठाकुर के बयान को कांग्रेस ने घृणात्मक बताया और कहा कि उनके मुंह से ऐसा घृणात्मक बयान शोभा नहीं देता।

कांग्रेस के मुख्य परवक्त राजेश राठौड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए कि उन्हें कैसे पता चला कि यादव, मुसलमान, सूरी, कुशवाहा और कलवार ने उन्हें वोट नहीं दिया और वह उनके लिए काम नहीं करेंगे। उनके मुंह से ऐसे घृणात्मक बयान शोभा नहीं देता। इसके साथ ही राजेश राठौड़ ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हैं कि अपने अपने सांसदों को बर्खास्त करें।

अगर वे लोग उन्हें बर्खास्त नहीं करेंगे तो फिर सर्वोच्च न्यायालय से हम आग्रह करेंगे कि स्वतः संज्ञान लेकर उन्हें बर्खास्त करें जो शपथ लेने के साथ ही कह रहे हैं कि आधी आबादी का काम हम नहीं करेंगे। ऐसे लोगों को पद पर आने का नैतिक ही नहीं संवैधानिक अधिकार भी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Araria Bridge Collapse: चढ़ गया सियासी पारा, विपक्ष के नेताओं ने…

https://youtube.com/22scope

पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्टh

JDU MP JDU MP JDU MP

JDU MP

Share with family and friends: