कांग्रेस को आदिवासियों से है नफरत – बीजेपी

‘खरगे ने आदिवासी समाज के सपूतों को याद भी नहीं किया’

RANCHI: बीजेपी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के झारखंड दौरे को लेकर बड़ा हमला बोला है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि भारत को कमजोर करने वाले, भारत की संप्रभुता पर हमला करने वाले लोग हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं. उन्होने कहा कि कांग्रेस का ये आयोजन एक दिखावा भर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को आदिवासियों से नफरत है.

उन्होने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संथाल परगना की धरती पर आए लेकिन यहां के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि तक देने नहीं गए. सिधो कानो, चांद भैरव, फूलो झानो जैसे आदिवासी समाज के सपूतों ने आजादी की लड़ाई में इतना बड़ा योगदान दिया लेकिन कांग्रेस को इनकी जरा भी याद नहीं आई.

‘बच्चियों की निर्मम हत्या पर दो शब्द भी नहीं फूटे’

दीपक प्रकाश ने कहा कि उन्हे उम्मीद थी कि मल्लिकार्जुन खरगे साहेबगंज में अवैध खनन और आदिवासी समाज की बच्ची की निर्मम हत्या पर भी सांत्वना के दो शब्द बोलेंगे. लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा भी नहीं हुआ.

कांग्रेस : ‘हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा एक नाटक- दीपक प्रकाश

दीपक प्रकाश ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे दाढ़ी बढ़ाकर घूम रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पर यात्रा के जरिये नाटक करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 1975 में कांग्रेस ने ही लेाकतंत्र की हत्या की थी. कहा कि 1975 की घटना को याद करके लोग कांग्रेस से नफरत करेंगे. उन्होंने कहा कि 1975 में देश में दंगा होते रहे और आज कांग्रेस भारत जोड़ो और हाथ जोड़ो का नाटक कर रही है. उन्होंने कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार रही तब तक किसी ने लाल चौक पर झंडा फहराने की हिम्मत नहीं की. और आज खुद राहुल गांधी वहां झंडा फहरा रहे हैं.

कांग्रेस : तेजस्वी के झारखंड दौरे पर भी बीजेपी ने कसा का तंज

तेजस्वी यादव के रांची दौरे पर बीजेपी ने तंज कसा. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि उनकी याद से झारखंड की राजनीति में कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

‘लालू यादव के वक्त भी यहां राजद का नहीं था प्रभाव’

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि तेजस्वी यादव

के पिता लालू यादव जब अपनी लोकप्रियता के शिखर पर थे

तब भी उनकी पार्टी झारखंड में जीरो बाटा जीरो थी.

उन्होने कहा कि तेजस्वी यादव भी इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं कर पाएंगे.

दीपक प्रकाश ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के गठन का

सबसे ज्यादा विरोध लालू यादव और उनकी पार्टी के नेताओं ने किया था.







Share with family and friends: