Bihar Jharkhand News

हेमंत बोले : बुजुर्गों की जिंदगी सरकार कर रही सुरक्षित

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

मुख्यमंत्री झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स इम्प्लॉइज फेडरेशन के पहले प्रांतीय अधिवेशन में सम्मिलित हुए

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि सरकार बुजुर्गों को पेंशन से जोड़कर उनकी जिंदगी सुरक्षित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि पेंशन बुढ़ापे की लाठी होती है. अगर यह लाठी आपके पास नहीं होगी तो आज के भौतिकवादी युग में आप को सहारा मिलना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने जहां राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का निर्णय लिया है , वहीं समाज के सभी गरीब, पिछड़े और जरूरतमंद लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रही है.

हेमंत : यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत सभी को दी जा रही है पेंशन

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के तहत सभी बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों और एकल महिला को पेंशन योजना से जोड़ा जा रहा है, ताकि उनकी जिंदगी को सुरक्षित कर सके. मुख्यमंत्री शनिवार को झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय सभागार में नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन सिस्टम (एनएमओपीएस ) के नए स्वरूप झारखंड ऑफिसर टीचर्स फेडरेशन के पहले प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे.

हेमंत : ‘झारखंड को सुरक्षित, विकसित और उन्नत राज्य बनाएं’

उन्होंने सरकार के अंग के रूप में कार्य कर रहे सभी विभागीय

अधिकारियों और कर्मचारियों को ईमानदारी से प्रयास करने को कहा,

ताकि झारखंड को सुरक्षित, विकसित और उन्नत राज्य बना सकें.

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि एक ऐसा झारखंड बनाएं ,

जहां का हर व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा हो सके और

पूरे मान -सम्मान के साथ जीवन यापन कर सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कर्मचारी संतुष्ट नहीं होगा

तो कार्य भी संतोषजनक नहीं होंगे. ऐसे में हमारी सरकार पूरी

संवेदनशीलता के साथ आप सभी के कल्याण और इससे जुड़े मुद्दों पर निर्णय लेने का काम कर रही है.

‘मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अगुआ और पूर्वज काफी दूरदर्शी और विजनरी थे’

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे अगुआ और पूर्वज काफी दूरदर्शी और विजनरी थे. वे योजनाएं लंबे भविष्य को देखकर बनाते थे ताकि आने वाली पीढ़ी को उसका लाभ मिल सके. हमारी सरकार भी अपने नीतियों को उसी हिसाब से निर्धारित कर रही है, ताकि आने वाला वक्त झारखंड के लिए खुशहाली, समृद्धि और उन्नति का द्वार खोल सके.

Recent Posts

Follow Us