Ranchi : चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई है। सभी पार्टियां चुनाव में जीत को लेकर जीतोड़ मेहनत कर रही है। इसी बीच कई प्रत्याशी टिकट नहीं मिलने के कारण निर्दलीय चुनाव भी लड़ रहे हैं। इसी बीच बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी के तीन बागी नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाते हुए 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया है। उनपर पार्टी विरोधी काम करने का आरोप लगा है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन ने गंवाई जान, एक गंभीर…
Ranchi : पार्टी विरोधी काम करने के लिए किया गया पार्टी से निष्काषित
इन नेताओं में लातेहार जिला अध्यक्ष मुनेश्वर उरांव, देवेंद्र सिंह बिट्टू और इसराफिल अंसारी शामिल है। इसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने आदेश पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि देवेंद्र सिंह बिट्टू पांकी से, इसराफिल अंसारी गोमिया सीट से और मुनेश्वर उरांव ने मनिका सीट से पार्टी से हटकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जिसके बाद आज पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।