पटना: बिहार में कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रही है। एक तरफ कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पुराने कार्यकर्ताओं को तरजीह देने के साथ ही सबको साथ लेकर चलने की बात करते हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस दलित बस्ती की तरफ जाने लगी है। मंगलवार को राजधानी पटना में स्थित सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने प्रेस वार्ता की। Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar Bihar
प्रेस वार्ता को संबोध्ति करते हुए कन्हैया ने बताया कि वह 15 मई से न्याय संवाद अभियान शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान की शुरुआत शिक्षा, रोजगार, सामाजिक भागीदारी और समाज के विभिन्न वर्गों की समस्याओं को लेकर होगी। इस अभियान के दौरान वे राज्य के लोगों खास कर युवाओं से संवाद करेंगे। लोगों की समस्याओं और सुझावों के आधार पर एक न्याय पत्र तैयार किया जायेगा। यह न्याय पत्र भविष्य की सरकारों के लिए एक नीति दस्तावेज की तरह होगा जिसे लागू करने के लिए कांग्रेस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
यह भी पढ़ें – जनवरी में हुई थी Bihar के इस शेर की शादी, पाकिस्तानी हमले में एक और लाल शहीद…
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी इसी संकल्प के साथ राहुल गांधी भी 15 मई को बिहार आ रहे हैं, वे दरभंगा में छात्रों से सीध संवाद करेंगे। कन्हैया ने बताया कि दरभंगा में राहुल गांधी जिस वक्त छात्रों से बात करेंगे उसी वक्त बिहार के अन्य 60 स्थानों पर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता छात्रों के साथ मौजूद रहेंगे। सभी नेता महिला हॉस्टल, ईबीसी हॉस्टल, अल्पसंख्यक हॉस्टल का दौरा करेंगे और छात्रों से मुलाकात कर शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा करेंगे। जिस शहर में हॉस्टल नहीं है वहां टाउन हॉल में जनसंवाद की जाएगी।
कन्हैया कुमार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज के अंतिम व्यक्ति की बात सुनने और उसे न्याय दिलाने की दिशा में एक गंभीर प्रयास है। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि जनसंवाद के लोकतंत्र अधूरा है और यह अभियान उसी सोच का हिस्सा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी अचानक पहुंचे पंजाब के आदमपुर एयरबेस, पाकिस्तान को दिया ये संदेश
पटना से स्नेहा की रिपोर्ट