कांग्रेस नेता अजय कुमार बोले- ‘भाजपा नेताओं का नेचर और सिग्नेचर जल्दी नहीं बदलता है’

अजय कुमार

जमशेदपुर. पूर्व सांसद सह कांग्रेस वर्किंग कमिटी सदस्य डॉ. अजय कुमार ने शनिवार को परिसदन में मीडिया से बात करते हुए बीजेपी नेता पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक पुरानी कहावत है कि किसी व्यक्ति का नेचर और सिग्नेचर जल्दी नहीं बदलता। यह कहावत ओडिशा के राजपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार के लिए सही साबित हुआ है।

अजय कुमार का बीजेपी पर निशाना

अजय कुमार ने कहा कि पिछले दिनों जिस प्रकार ओडिशा के राज्यपाल के बेटे ललित कुमार ने राजभवन कर्मचारी के साथ गाली गलौज एवं मारपीट की, वह निंदनीय है, बेहद शर्मनाक है। भाजपा के नेताओं और उनके बेटों की करतूत कोई नई बात नहीं है। इस तरह की घटनाओं की एक लंबी फेहरिस्त है। उन्होंने कहा कि चाहे पुणे का एक्सीडेंट वाला हादसा हो, या मुंबई में एक शक्तिशाली नेता के बेटे की गाड़ी से एक औरत को कुचलने की घटना, या फिर एक शक्तिशाली अधिकारी की बेटी को 800 रैंक आने पर भी IAS कैडर मिलना हो… हर जगह … अमीर और पावरफुल लोग मिडिल क्लास और गरीबों को दबा रहे हैं।

डॉ. अजय कुमार ने कहा कि ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के बेटे ललित कुमार पर ओडिशा राजभवन के कर्मचारी से मारपीट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगा है। बैकुंठ प्रधान नाम के राजभवन के एक कर्मचारी ने बताया कि जब वे राज्यपाल के बेटे ललित कुमार से मिलने गए तो देखते ही ललित कुमार ने डांटना और गालियां देना शुरू कर दिया और थप्पड़ मारने लगे और जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने बताया कि रघुवर दास और उनके बेटे के खिलाफ ओड़िसा के राजभवन के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है। राजभवन कर्मचारी सेवा संघ ने इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं संघ द्वारा इस मामले की शिकायत मानवाधिकार आयोग में भी की गई है। मेरे पास ये खबर आने के समय तक FIR दर्ज नहीं हुई थी।

कांग्रेस नेता अजय कुमार ने कहा कि ऐसा नहीं है कि यह पहली बार ऐसी घटना हुई है, जिसमें रघुवर दास जी का परिवार शामिल है, ऐसी कई घटनाएं हैं। अभी हाल ही में कुछ दिन पहले रघुवर दास के भतीजे सह भाजपा नेता कमलेश साहू की लोगों ने पिटाई कर दी। लोगों ने आरोप लगाया कि कमलेश साहू नशे में धुत्त गाली-गलौज और महिलाओं से अभद्रता कर रहे थे। जिसके कारण लोगों ने उसकी पिटाई कर दी।

अजय कुमार ने बताया कि अप्रैल 2017 में रघुवर दास के छोटे भाई मूलचंद साहू पर एक सिख लड़के की पिटाई का आरोप लगा था। अप्रैल 2017 में ही मूलचंद साहू पर एक महिला द्वारा उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया गया था। नवंबर 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास के बेटे के बॉडीगार्ड पर दबंगई का आरोप लगा था। वहीं अप्रैलl 2023 में झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास के भतीजे कमलेश साहू पर घर में घुसकर जबरन कागजात ले जाने का एमजीएम थाना में केस दर्ज किया गया था। सवाल यही है कि जो पार्टी नीति और सिद्धांत की बात करती नहीं थकती है। उसी पार्टी के नेताओं और उनके साहबजादों की करतूत कुछ और ही कहानी बयां करती है।

Share with family and friends: