बिक्रम : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिक्रम में प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है। कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार के समर्थन में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह के पुत्र सह एआईसीसी कमिटी के सदस्य आकाश कुमार सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाते हुए बुधवार कि शाम लगभग पांच बजे कहा कि अनिल कुमार का पूरा जीवन बिक्रम की जनता की सेवा में समर्पित रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार जनता उनके समर्पण और विकास कार्यों का जवाब एक लाख से भी अधिक मतों से जीत दिलाकर देगी।

आकाश कुमार ने BJP प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ पर किया तीखा प्रहार
आकाश कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी प्रत्याशी सिद्धार्थ सौरभ पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ सौरभ ने कांग्रेस को धोखा देकर भाजपा का दामन थामा, लेकिन अब बिक्रम की जनता सबक सिखाने को तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सिद्धार्थ सौरभ चुनावी माहौल में लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं और सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रही है।
यह भी देखें :
बिक्रम विधानसभा की जनता अब जाग चुकी है – कांग्रेस नेता
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि बिक्रम विधानसभा की जनता अब जाग चुकी है और धोखेबाज राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार को भारी मतों से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाएं। स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र के कई पंचायतों में घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और अनिल कुमार के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश देखने को मिला।
यह भी पढ़े : मुजफ्फरपुर में राहुल ने कहा- बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































