पटना: क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस कार्यालय से तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा विधानसभा के समीप सप्त मूर्ति यात्रा पर संपन्न हुआ। कांग्रेस नेताओं ने क्रांतिकारियों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने वक्फ संशोधन विधेयक पर जदयू को घेरा और कहा कि जदयू बड़का झूठा पार्टी के साथ अंडा गठबंधन में है।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का समर्थन किया है और कहा कि इसमें कहीं से भी मुस्लमान का हक नहीं मारा जा रहा है। तो इंडिया गठबंधन ने अपना स्टैंड ले लिया है। दान की जमीन और प्रॉपर्टी को समाज के काम में लाया जा सकता है। बिहार में कई जगहों पर वक्फ की जमीन पर सरकारी स्कूल चल रहा है। कई जगह सुविधा के लिए स्कुल और कॉलेज के लिए जमीन दान में दिया गया है। हमारे हिंदू और मुसलमान पुरखों ने सामाजिक काम के लिए बहुत अधिक जमीन पहले भी दान में दिया है।
ललन सिंह को अपना मंत्रालय भी संभालना है और वे बड़का झूठा पार्टी के साथ अंडा गठबंधन में हैं तो बोलना ही पड़ेगा। इसके साथ ही शकील अहमद खान ने बांग्लादेश की स्थिति पर अफ़सोस जाहिर किया और कहा कि इससे तकलीफ होता है। बांग्लादेश हमारा पडोसी मुल्क है, दुनिया में कहीं भी हिंदू हो या मुस्लिम हो किसी के ऊपर भी अगर हमला होता है तो तकलीफ होती है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में शांति के लिए और अल्पसंख्यको की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपील की है अच्छा लगा लेकिन और भी अच्छा लगता जब वे अपने देश में मुस्लिमों के ऊपर हमले के वक्त भी कहते कि हमला मत करो वह भी अपना ही है। वहीं शकील अहमद खान ने फिलिस्तीन को समर्थन देने की बात भी कही और कहा कि हमलोग फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं, हमेशा अच्छे और सच्चे लोगों के समर्थन में खड़ा होना चाहिए।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- NDA को अहसास हो गया है कि विपक्ष कितना ताकतवर है- RJD
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
Wakf Amendment Bill Wakf Amendment Bill Wakf Amendment Bill
Wakf Amendment Bill