Dhanbad– स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भाषा विवाद पर कांग्रेस का स्टैंड साफ करते हुए कहा है कि कांग्रेस सभी भाषाओं का सम्मान करती है. भाषा विवाद के नाम पर किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जा सकती. इसके साथ ही दावा किया कि कांग्रेस उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत सरकार बनाने जा रही है.
हिजाब मसले पर जारी विवाद पर बन्ना गुप्ता ने कहा कि केन्द्र सरकार एक सोची समझी साजिश के तहत इस मसले को हवा दे रही है, जबकि रोजगार और मंहगाई जैसे मुद्दे पर उसके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है.
रुपेश हत्याकांड पर कहा कि राज्य में मॉब लिंचिग पर कानून है, कानून अपना काम करेगा. SNMMCH में सीट बढ़ाने के मसले पर कहा कि सीटों की संख्या बढ़ाने की जिम्मेवारी केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग की है. राज्य सरकार ने एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए नियामवली में बदलाव किया गया है. सरकार की ओर से बेहतर पैकेज का प्रस्ताव दिया गया है. जल्द ही सारी कमियां दूर कर दी जाएगी. फार्मेसी फर्जीवाड़ा के सवाल पर कहा कि मामले में राज्यस्तरीय कमिटी के गठन कर दिया गया है. कार्रवाई की जाएगी. किसी भी दोषी को नहीं बख्सा जाएगा.
रिपोर्ट- राजकुमार