धनबाद. जिला कांग्रेस कमेटी ने आज देर शाम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का खाता फ्रीज करने और 1822 करोड़ रुपये का नोटिस देने के विरोध में मशाल जुलूस निकाला। कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पुराना कांग्रेस कार्यालय से रणधीर वर्मा चौक तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध जताया।
Highlights
खाता फ्रीज करने के विरोध में कांग्रेस का मशाल जुलूस
धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा लोकसभा चुनाव नजदीक है और हार के डर से भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। कांग्रेस पार्टी को 1822 करोड़ का आयकर नोटिस भेजा है। 135 करोड़ रुपये कांग्रेस के अकाउंट से इनकम टैक्स विभाग ने पहले ही निकाल लिये है।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के जो अकाउंट की जानकारी चुनाव आयोग की वेबसाइट पर है, उसमें 1297 लोगों ने बिना नाम-पते और बिना पूरी जानकारी के 42 करोड़ रुपये 2017-18 में जमा किए हैं। कांग्रेस के 14 लाख रुपये के डिपाजिट पर इनकम टैक्स विभाग ने हमारे अकाउंट फ्रीज कर दिया, लेकिन बीजेपी के 42 करोड़ नजर नहीं आया।