रांची : राजधानी रांची में तीन कृषि कानून वापस लेने और किसान के समर्थन में कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कांग्रेस हमेशा से किसान के समर्थन में खड़ा रहा है. आज देश की जनता और किसानों की जीत हुई है. कृषि कानून वापस लिए जाने को लेकर कांग्रेस के द्वारा आज किसान विजय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. साथ ही आंदोलन के दौरान जो 700 से ज्यादा किसान शहीद हुए हैं उन्हें भी श्रद्धांजलि दी गई है.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जो किसान शहीद हुए हैं उनके परिवार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगे. साथ ही देश की जनता से भी माफी मांगे. क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कह रहे थे कि ये जो तीन कृषि कानून है यह सही है, लेकिन प्रधानमंत्री ने जो बात कही है कि यह तीन कृषि कानून सही है, लेकिन वह किसान को समझाने में विफल रहे हैं. इससे यह प्रतीत होता है कि यह मजबूत प्रधानमंत्री नहीं मजबूर प्रधानमंत्री हैं.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला : झारखंड में भाजपा का मौन विरोध प्रदर्शन, रघुवर ने किया हवन