Wednesday, July 16, 2025

Related Posts

राहुल गांधी आगे बढ़ा रहे कांग्रेस की परंपरा, अरुण भारती ने कहा…

[iprd_ads count="2"]

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है। बुधवार को चुनाव आयोग के गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन के नेताओं ने बिहार बंद किया। बिहार बंद का समर्थन करने के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी भी पटना पहुंचे थे। बिहार बंद को एक तरफ जहां महागठबंधन के नेता सफल बता रहे हैं तो दूसरी तरफ एनडीए लगातार बिहार बंद को विफल बता रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई और जमुई के सांसद अरुण भारती ने विपक्ष के साथ ही राहुल गांधी पर भी निशाना साधा।

उन्होने कहा कि कल राजद के एक पूर्व विधायक ने कहा कि भूरा बाल साफ करो मतलब साफ है कि ये लोग बिहार में फिर से 1990 का जंगलराज लाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर के ध्वस्त होने के सवाल को निरस्त करते हुए कहा कि बिहार में कुछ घटनाएँ घट जरुर रही हिया लेकिन प्रशासन उस पर त्वरित कार्रवाई करती है। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगा। इसके साथ ही अरुण भारती ने कहा कि नालंदा में पासवान जाति के दो युवकों की हत्या हो गई है मैं उनके परिजनों से मुलाकात करने जा रहा हूं।

यह भी पढ़ें – ‘खोपड़ी खोल देंगे’, कैमूर में प्रोफेसर को मिली जान से मारने की धमकी…

हमारे नेता ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान उन्होंने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव और कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को राहुल गांधी की गाड़ी में नहीं चढने देने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस की यह पुरानी प्रवृति रही है। नरसिम्हा राव की सरकार में सीताराम केसरी के साथ हुआ था। राहुल गांधी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पशुपति पारस के बिहार बंद में समर्थन के मामले में कहा कि वे हमें न तो राहुल गांधी के साथ दिखे और न ही कहीं बंद में।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें- बिहार में विशेष वोटर पुनरीक्षण का काम रहेगा जारी, सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से किया इनकार

पटना से रंजीत कुमार की रिपोर्ट