झारखंड में कांग्रेस पांच साल का बनाएगी रोड मैप, वार्षिक कैलेंडर भी होगा जारी

कांग्रेस

रांची. प्रदेश कांग्रेस की आज विधायक दल की बैठक हुई। इसमें अगले पांच साल के लिए प्रदेश में पार्टी का रोड मैप बनाने का फैसला लिया गया। साथ ही पार्टी का वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस रोड मैप के लिए जनवरी से तैयारी शुरू हो जाएगी। साथ ही मंत्रियों और विधायकों को जिलों का प्रभार भी दिया जाएगा।

कांग्रेस विधायक दल की यह बैठक परिसदन भवन में हुई। इसमें कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक रामचंद्र सिंह, भूषण बाड़ा, ममता देवी, निशात आलम, इरफान अंसारी, श्वेता सिंह, राजेश कच्छप, सोनाराम सिंकु के अलावा कांग्रेस के अन्य विधायक भी मौजूद रहे। साथ ही बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश भी शामिल रहे।

बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी का वार्षिक कैलेंडर तैयार करने पर फैसला लिया गया है। पार्टी के विधायक हर महीने कम से कम एक बार बैठक करेंगे। बैठक को लेकर प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा कि जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में फिर से वे रांची आएंगे और रोड मैप तैयार किये जाएंगे। इसमें अगले पांच साल कैसे कामों को पूरा करना है, उसे तय किया जाएगा। इसके साथ-साथ मंत्रियों और विधायकों को जिलों का प्रभार भी दिया जाएगा।

Share with family and friends: