चिंतन शिविर से बाहर निकलते ही कांग्रेसियों में हेमंत सरकार का कसीदा पढ़ने की होड़  

Jamtara– कसीदा पढ़ने की होड़  –  चिंतन शिविर से बाहर निकले ही कांग्रेसियों के सुर अचानक से बदल गये हैं.

एक बार फिर से हेमंत सरकार के कसीदे पढ़ने की शुरुआत हो चुकी है.

बता दें कि चिंतन शिविर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने हेमंत सरकार की कार्यशैली पर अंसतोष जाहिर

करते हुए कहा था कि जेएमएम की कोशिश कांग्रेस के वोट बैंक को समाप्त करने की है.

जिन मुद्दे पर हम चुन कर आये हैं उस पर चर्चा नहीं हो रही है. उन मुद्दों को दरकिनार किया जा रहा है.

कांग्रेस की ओर से सरकार पर अंकुश लगाने के लिए एक कॉमन मीनियम प्रोग्राम बनाने की बात कही गयी थी,.

लेकिन चिंतन शिविर से बाहर आते ही नजारा बदला नजर आ रहा है.

कांग्रेस के ही जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने चिंतन शिविर के

चिंतन को भूल कर जोरदार तरीके से हेमंत सरकार का कसीदा पढ़ा है.

हेमंत सोरेन की सरकार का काम काज बेहतर

इरफान अंसारी ने कहा है कि हेमंत सोरेन की सरकार का काम काज बेहतर रहा है.

पूर्व की सरकार में आदिवासी- मूलवासियों की बड़े पैमाने पर जमीन की लूट हुई.

एसपीटी-सीएनटी एक्ट के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया. खनीज संपदाओं की लूट हुई.

इसके ही विरोध में तो हम लोगों ने आंदोलन किया था. सरकार को कटघरे में खड़ा किया था.

लेकिन इसके ठीक उलट हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासी-मूलवासियों को लिए बेहतर काम कर रही है.

उनके अधिकारों को सुरक्षित कर रही है. डॉक्टर इरफान अंसारी यहीं नहीं रुके,

एक कदम आगे जाकर कहा कि यदि यह सरकार काम नहीं भी करती, तब भी हम इसके साथ ही खड़े रहते.

क्योंकि किसी भी कीमत पर यह सरकार भाजपा से तो बेहतर है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *