युवाओं और महिलाओं पर फोकस होगा कांग्रेस का सदस्यता अभियान

रांचीः कांग्रेस पार्टी का अब पूरा जोर पहली बार मतदान करने वाले युवा, महिलाएं और समाज के वंचित तबकों पर होगा. यह निर्णय अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी की दिल्ली में आयोजित बैठक में ली गई. झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आर.पी. एन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी इस बैठक में भाग लिया.

झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता राजेश सिन्हा ने बतलाया कि इस बैठक में पार्टी की सदस्यता के लिए व्यापाक अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए पार्टी दूर-दराज के गांवों से लेकर देश के  हर हिस्से में सदस्यता अभियान चलाएगी. पार्टी की कोशिश पहली बार मतदान करने वाले युवा, पिछड़ा, दलित, जनजाति और महिलाओं को पार्टी से जोड़ने की होगी. साथ ही इन वर्गों की आजीविका और जीवन पर मोदी सरकार द्वारा किये जा रहे हमले को सामने लाया जाएगा.

बैठक में यह आम सहमति रही कि भाजपा/आरएसएस द्वारा न केवल कांग्रेस की विचारधारा पर बल्कि संविधान में निहित न्याय, समानता और सकारात्मक कार्रवाई के मूल सिद्धांतों पर व्यवस्थित हमला किया जा रहा है.

एआईसीसी के पदाधिकारियों और पीसीसी अध्यक्षों ने मौखिक और सोशल मीडिया के माध्यम से सत्तारुढ़ शासन द्वारा फैलाए गए दुष्प्रचार, झूठ और दुर्भावनापूर्ण अभियानों का मुकाबला करने के लिए मुद्दे और नीति-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया जाएगा.

जमीनी आंदोलनों को आगे बढ़ाने का निर्णय हुआ, इस बात पर सहमति बनी कि कृषि क्षेत्र और किसानों पर हमले, अभूतपूर्व बेरोजगारी, कीमतों में असहनीय वृद्धि से लोगों के बजट पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को आमजनों तक पहुंचाया जाया. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाना पकाने का तेल, निर्माण सामग्री तथा हर स्तर पर बढ़ती महंगाई का विरोध करने की रणनीति बनी.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *