62 वर्ष तक सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की दिशा में विचार
रांची: झारखंड के आदिवासी एसोसिएशन हॉल (सीतारामडेरा) में बुधवार को झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा शिक्षक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से 421 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कार्यक्रम में शिरकत की और शिक्षकों के कई मुद्दों पर बात की।
Highlights
मंत्री रामदास सोरेन ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा को बढ़ाकर 62 वर्ष करने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांगों जैसे एमएसीपी, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, 2015-16 बैच के शिक्षकों को वार्षिक वेतन वृद्धि, अंतरजिला एवं पारस्परिक स्थानांतरण और शुल्क संबंधी समस्याओं पर विभागीय सचिव के साथ बैठक कर जल्द समाधान निकाला जाएगा।
कार्यक्रम में संघ ने शिक्षकों के समस्याओं से संबंधित मांगपत्र मंत्री को सौंपा :
कार्यक्रम में संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और प्रदेश महासचिव निखिल मंडल ने शिक्षकों के समस्याओं से संबंधित मांगपत्र मंत्री को सौंपा। मंत्री ने आश्वस्त किया कि शिक्षक समुदाय की हर समस्या का समाधान किया जाएगा और वे निश्चिंत होकर अपनी सेवा में लगे रहें।
सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल, पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया :
इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों को शॉल, पुष्पगुच्छ और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। जमशेदपुर प्रखंड-1 और प्रखंड-2 से सेवानिवृत्त होने वाले 35 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से चंद्रभाल झा, राजीव कुमार ठाकुर, दीपाली सेन, करबी सिन्हा, शत्रुघ्न सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, पार्थो प्रीतम सरकार, राजकुमारी, मो. जहीरुद्दीन, बसंत कुमार चटर्जी, प्रमोद कुमार दुबे आदि शामिल थे।
इस अवसर पर प्रदीप मंडल, बलराम प्रसाद, श्यामलाल होनहागा, राजेंद्र कुमार कर्ण सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।