रांची: NIA Court के जज को धमकी भरी चिट्ठी भेजे जाने से हड़कंप मच गया है। यह चिट्ठी स्पीड पोस्ट के जरिए कोर्ट कार्यालय में भेजी गई थी, जिसे शुक्रवार की दोपहर 3:45 बजे के करीब प्राप्त किया गया। जैसे ही इस धमकी भरी चिट्ठी की जानकारी मिली, कोतवाली थाना प्रभारी आदिकांत महतो तुरंत कोर्ट पहुंचे और मामले की गंभीरता को देखते हुए अपने ही बयान पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।
Highlights
एफआईआर के अनुसार, चिट्ठी दो लिफाफों में बंद थी, जिन पर प्रेषक का नाम-पता अलग-अलग था। स्पीड पोस्ट नंबर EJ3666021681IN दर्ज है, जबकि अंदरूनी लिफाफे पर एक मोबाइल नंबर 9264473891 भी अंकित था। चिट्ठी में एनआईए कोर्ट के जज पर हमला करने, जेल ब्रेक की योजना, और शूटर को पैसे देने की बात कही गई थी। इसमें यह भी लिखा था कि नक्सली नेताओं प्रशांत बोस और शीला मरांडी को जेल से छुड़ाना इसका उद्देश्य है।
NIA Court के जज को धमकी भरी चिट्ठी :
प्राथमिक जांच में पाया गया कि चिट्ठी में दर्ज मोबाइल नंबर रांची निवासी राहुल का है। थानेदार ने कहा है कि यह चिट्ठी संभवतः NIA Court के जज को भयभीत करने के इरादे से भेजी गई है। पत्र में जिन प्रेषकों का उल्लेख किया गया है, उनमें एक अनामिका इंटरप्राइजेज प्रा. लि., खेलगांव, लालगंज रोड नंबर-3, होटवार, और दूसरा साकेत तिर्की, गांव मानपुर, पोस्ट कर्रा, जिला खूंटी शामिल हैं। एफआईआर में इन सभी की भूमिका की जांच को आवश्यक बताया गया है।
फिलहाल पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पत्र भेजने वाले की पहचान और मंशा की गंभीरता से जांच कर रही हैं। एनआईए कोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।