Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Bihar की जनता वर्तमान सरकार को उखाड़ बनाएगी राजद की सरकार, तेजस्वी ने…

बांका: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को बांका पहुंचे जहां वे राज्य सरकार पर जम कर बरसेl तेजस्वी यादव बांका के ढाकामोड़ में चैती दुर्गा पूजा समारोह में पहुंचे थे जहां एक सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार को खटारा गाड़ी बतायाl तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 वर्ष के बाद तो गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी फ़ैल हो जाता है तो उसी तरह से बिहार में यह सरकार 20 वर्षों से चल रही हैl अब यह सरकार भी खटारा हो गई है इसे भी अब बदलने की जरूरत हैl Bihar 

यह भी पढ़ें – Bihar स्वास्थ्य विभाग में 20,016 नये पदों का सृजन, मंत्री ने कहा…

2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार के लोग इस सरकार को उखाड़ फेंकेंगेl बिहार की जनता इस वर्ष होने वाले चुनाव में राज्य में राजद की सरकार बनायेंगेl राज्य में जब हमारी सरकार बनेगी तो हम हर महीने महिलाओं के खाते में माई बहिन मान योजना के तहत 25 सौ रूपये भेजना शुरू आकर देंगेl इस दौरान झारखण्ड के मन्त्री संजय यादव, देवघर के बिधायक सुरेश पासवान, धोरैया बिधायक भूदेव चौधरी , कटोरिया के पूर्व विधायक सीमा स्वीटी हेंब्रम, पूर्व विधायक जावेद इकबाल सहित राजद के कई अन्य नेता मौजूद थेl

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    विधानसभा चुनाव से पहले Bihar में होगी नौकरियों की भरमार, कैबिनेट की बैठक में….

बांका से दीपक कुमार की रिपोर्ट