दरभंगा: सिपाही भर्ती परीक्षा में पूर्व डीजीपी सह सिपाही चयन पर्षद के पूर्व अध्यक्ष एस के सिंघल का नाम सामने आने के बाद अब उनके खिलाफ अभ्यर्थियों ने भी मोर्चा खोल दिया है। शुक्रवार को दरभंगा में पूर्व डीजीपी पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर अभ्यर्थियों ने दरभंगा प्रमंडल आयुक्त के समक्ष एकदिवसीय धरना दिया।
Highlights
धरना के बाद प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त को अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पूर्व डीजीपी सिंघल ने एक महत्वपूर्ण पद पर बैठ कर अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए हजारों अभ्यर्थियों की जिंदगी के साथ मजाक किया है। उनका यह अपराध अक्षम्य है। शायद ही बिहार में कभी ऐसे डीजीपी बने हों जब किसी ने अपराधी को बचाने की कोशिश में खुद ही अपराध किया हो।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Liquor Smuggling में पैसे लेन देन में की थी हत्या, पुलिस ने दो अपराधी को दबोचा
पटना से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट
Ex DGP Ex DGP
Ex DGP