जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में संसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं अनुसरण समिति की बैठक हुई. इस बैठक में सभी विधायक के अलावा जिले के तमाम विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे. वही लिए गए निर्णय के अनुपालन प्रतिवेदन की बिंदुवार समीक्षा की गई.
इस दौरान सरकारी स्कूल उप स्वास्थ्य केंद्र पंचायत भवन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण की स्थिति की समीक्षा के साथ कई प्रखंड अंतर्गत गांव में ट्रांसफर की आवश्यकता और सुचारू बिजली व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया गया. सबसे ज्यादा बिजली की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई. उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि बहुत जल्द बिजली की समस्या दूर कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जुगसलाई ओवरब्रिज का निर्माण मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा.
रिपोर्ट : लाला जबीं