Bokaro में शव दफनाने पर हो गया विवाद, मामला पहुंचा थाने, फिर जो हुआ…

Bokaro

Bokaro : बोकारो में उस समय गहमागहमी की स्थिति बन गई जब दो समुदायों को तू-तू, मैं-मैं होने लगी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों समुदायों में विवाद शुरु हो गया। हालांकि विवाद को देखते मौके पर पुलिस और सीओ ने पहुंचकर विवाद को शांत करवा दिया है। यह मामला सियालजोरी थाना क्षेत्र के चंदाहा गांव की है।

जमीन पर शव दफनाने के बाद बढ़ा विवाद

मामले की जानकारी देते हुए भादू देवी के बेटा निर्मल दीगार ने बताया कि चंदाहा गांव में हल्का-5 के खाता संख्या 219 के प्लॉट नंबर 1705 मेरे पिता के नाम से है। जिस जमीन में विशेष समुदाय के लोगों ने शव दफना दिया था। जबकि सीओ ने भूमि की मापी भी करवाई लेकिन शव को जमीन से निकलवाया नहीं जा सका।

ये भी पढ़ें- Pakur में ताला तोड़कर मंदिर से चोरी, सोने चांदी के आभूषण सहित… 

मामले के बाद चंदहा गांव निवासी भादू देवी अपने पूरे परिवार के साथ बोकारो के अपर समाहर्ता (एसी) से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं मामले पर अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। सीओ के मुताबिक जमीन की दावेदारी दोनों पक्षों ने पेश किए हैं। दोनों ने कागजात दिखलाया है। हालांकि विभाग की ओर से मामले की जांच की जा रही है।

 

Share with family and friends: