Virat Kohli को पहले नाट आउट देने पर शुरू हुआ विवाद

डिजिटल डेस्क : Virat Kohli को पहले नाट आउट देने पर शुरू हुआ विवाद। आस्ट्रेलिया के सिडनी में शुक्रवार को शुरू हुए पांचवे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के 3 विकेट गिरने पर Virat Kohli क्रीज पर खेलने पहुंचे। उस समय भारतीय पारी का आठवां ओवर था।

उसमें पहली गेंद पर उनका कैच विकेट के पीछे पकड़े जाने के बाद भी गेंद के जमीन छूने के चक्कर में आउट नहीं दिया गया। अब उसी को लेकर क्रिकेट की दुनिया में पलक झपकते ही विवाद शुरू हो गया है।

पहली ही गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बचे थे Virat Kohli

पूरा वाकया कुछ यूं है। Virat Kohli अपनी इनिंग की पहली ही गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए थे। ये घटना भारतीय पारी के 8वें ओवर की है। तब स्कॉट बोलैंड की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उनका कैच पकड़ा था। हालांकि, टीवी अंपायर ने रिव्यू करने के बाद उस कैच को नकार दिया और विवाद खड़ा हो गया।

वैसे जब पहली गेंद पर विराट कोहली का कैच पकड़ा गया, बेचैनी पवेलियन में बैठे रोहित शर्मा के चेहरे पर भी साफ दिखी। टीवी अंपायर जब उस कैच का रिव्यू कर रहे थे तब रोहित के चेहरे पर दिखने वाले टेंशन को साफ देखा जा सकता था। इससे ये पता चलता है कि मैच में ना होकर भी वो उसमें बने हुए हैं।

सिडनी की पहली पारी में भी नहीं चले विराट कोहली।
सिडनी की पहली पारी में भी नहीं चले विराट कोहली।

Virat Kohli के नाट आउट को लेकर जो हुआ, उसका लाइव ब्योरा जानिए…

सिडनी में शुक्रवार को आठवें ओवर में भारत को तीसरा झटका लगते लगते बचा। आठवें ओवर की चौथी गेंद पर यशस्वी आउट हुए थे। इसके बाद पांचवीं गेंद पर ऑफ स्टंप की गेंद को एकबार फिर विराट ने छेड़ा और गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई। स्मिथ ने डाइव मारकर एक हाथ से कैच लेने की कोशिश की।

सिडनी में पांचवा टेस्ट मैच शुरू।
सिडनी में पांचवा टेस्ट मैच शुरू।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया। पर मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद ली और रिप्ले में दिखा कि गेंद जमीन को छू रही थी। ऐसे में विराट बाल बाल बच गए। हालांकि,  विराट कोहली इस सीरीज में एक बार फिर फेल रहे। वह 17 रन बनाकर स्कॉट बोलैंड का शिकार बने।

फिर से ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद के साथ छेड़छाड़ करने के प्रयास में गेंद ने उनके बल्ला का किनारा लिया और स्लिप में गई। पर्थ की दूसरी पारी में शतक लगाने से पहले और बाद में विराट का फॉर्म चिंता का विषय रहा है।

सिडनी की पहली पारी में भी नहीं चले विराट कोहली।
सिडनी की पहली पारी में भी नहीं चले विराट कोहली।

Virat Kohli के नाट आउट को लेकर को लेकर क्रिकेट दिग्गज दो धड़ों में बंटे

सिडनी में शुक्रवार को Virat Kohli के नाट आउट को लेकर को लेकर क्रिकेट के दिग्गज दो धड़ों में बंटे दिख रहे हैं। सुनील गावस्कर, इरफान पठान जैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटर कोहली को नॉट आउट मान रहे हैं, जबकि माइकल वॉन, जस्टिन लैंगर जैसे विदेशी दिग्गजों की नजर में विराट कोहली आउट हैं।

भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों की नजर में गेंद ने ग्राउंड को टच किया इसलिए अंपायर ने कोहली को नॉट आउट दिया। हालांकि, लैंगर और वॉन इससे इत्तेफाक रखते नहीं दिख रहे। लैंगर के मुताबिक, उन्हें साफ दिखा की कोहली आउट थे। स्टीव स्मिथ की उंगली गेंद के नीचे थी मतलब कि बॉल ने ग्राउंड को टच नहीं किया था।

Related Articles

Stay Connected
115,000FansLike
8,171FollowersFollow
496FollowersFollow
397,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img