संसद भवन में कोरोना विस्फोट, 400 से ज्यादा कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी हुए संक्रमित

नई दिल्ली : कोरोना का कहर अब संसद भवन तक पहुंच गया है. जानकारी मिली है कि संसद भवन में 400 से ज्यादा कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 6 और 7 जनवरी को संसद में काम करने वाले कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें 400 से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई.

दिल्ली में शनिवार को कोविड के 20,181 नए मामले सामने आए, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है. इससे पहले 5 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 20,960 मामले आए थे. नए मामलों ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 5,26,979 तक बढ़ा दी है. पिछले 24 घंटों में कोविड से 7 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 25,143 हो गई है.

इस बीच, शहर में कोविड संक्रमण की दर 19.60 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में पिछले साल 9 मई को पॉजिटिविटी दर 21.66 प्रतिशत दर्ज की गई थी. एक्टिव कोविड मामलों की संख्या बढ़कर 48,178 हो गई है, जो 18 मई के बाद सबसे अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में पिछले साल 18 मई को सबसे अधिक 50,163 सक्रिय कोविड मामले दर्ज किए गए थे.

दिल्ली सरकार ने कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए 14 अस्पतालों में कोविड बेड की संख्या 4,350 से बढ़ाकर 5,650 कर दी है. अस्पतालों में आईसीयू बेड भी बढ़ाकर 2,075 कर दिए गए हैं. अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही शनिवार से कोविड केयर सेंटरों को भी चालू कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में 8 कोविड देखभाल केंद्रों में कुल 2,800 बिस्तरों को चालू कर दिया गया है.

प्रतिरोध दिवस पर नक्सलियों का उत्पात, गिरिडीह में दो जगह विस्फोट

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *