रांची:देश में कोरोना (कोविड-19) के मामलों में वृद्धि और केरल में इसके सब वेरिएंट ‘जेएन-1’ का पहला मामला सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने इस संबंध में राज्यों को पत्र लिख कर कोरोना के मामलों पर निरंतर निगरानी बनाये रखने के निर्देश दिये हैं.

अलर्ट जारी. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखा है पत्र
इसके तहत पूर्व में जारी कोरोना के सभी प्रोटोकॉल को पूरा करने को कहा गया है. बच्चों, बुजुर्ग व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी है.
ये भी पढ़ें-मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना
वहीं मास्क का उपयोग, हाथों की सफाई व संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाने की हिदायत दी गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की ओर से राज्यों को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि हम
कोविड-19 तक पूरी तरह समाप्त नहीं
(कोविड-19) मामलों की संख्या कम करने में सक्षम हुए हैं. हालांकि, यह अब तक पूरी तरह समाप्त नहीं हो पाया है. इसलिए सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निबटने के लिए गति को बनाये रखना महत्वपूर्ण
ये भी पढ़ें-स्कूल में 9वीं कक्षा के छात्र की संदेहास्पद स्थिति में मौत
है. हाल में केरल जैसे कुछ राज्या। में कोविड के मामलों की संख्या में मामूली वृद्धि हुई है. देश में कोविड के उपस्वरूप ‘जेएन-1’ का पहला मामला आठ दिसंबर को केरल में सामने आया था.