पटना : कोरोना के कहर से पूरी दूनिया जूझ रही है. वहीं रविवार को पटना एम्स में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. वहीं 13 नये मरीज कोरोना संक्रमित भर्ती हुए हैं. इसके अलावा आठ मरीजों को डिस्चार्ज किया गया जिन्होंने कोरोना को हरा दिया. बता दें कि पटना एम्स में 69 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है.
पटना में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इस सप्ताह से संक्रमितों के मुकाबले दोगुने से भी अधिक मरीज स्वस्थ हो रहे हैं. इससे रिकवरी दर 96 फीसदी के पार पहुंच गयी है. इसी क्रम में रविवार को पटना जिले में 424 नये मामले दर्ज किये गये. जबकि इससे एक दिन पूर्व जिले में 544 नये मरीज मिले थे. इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार 884 से घटकर 3911 आ गयी है. 24 घंटे में 973 मरीज पूरी तरह से कोरोना से ठीक हुए हैं. यानी जितने मरीज मिले हैं, उनसे दोगुने मरीज एक दिन में स्वस्थ हुए हैं.
रविवार को भी शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस में एक भी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई है. वहीं पटना एम्स में चार मरीजों की मौत हो गयी. यहां भर्ती मरीजों की संख्या भी तेजी से कम हो रही है. वहीं देखा जाये तो पटना में एक जनवरी से संक्रमित तेजी से बढ़न थे.
रिपोर्ट : शक्ति