रांची: राजधानी रांची के अटल स्मृति वेंडर मार्केट में अवैध कब्जाधारियों पर नगर निगम का डंडा चला है। इस दौरान निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए 70 खाली पड़ी दुकानों में ताला जड़ दिया है।
Highlights
वेंडर मार्केट में निगम का एक्शन
दरअसल, नगर निगम क्षेत्रांतर्गत अवस्थित अटल स्मृति वेंडर मार्केट के भूतल एवं प्रथम तल में सर्जना चौक से कचहरी चौक तक के सर्वेक्षित वेंडरों को लॉटरी के माध्यम से स्थल / चबूतरा आवंटित किया गया था। इसके बाद सर्जना चौक से कचहरी चौक तक ‘नो वेंडिंग जोन’ घोषित किया गया था। मार्केट में आवंटन के दौरान 70 चबूतरे खाली रह गए थे, जिसे निगम द्वारा अब तक आवंटन नहीं किया गया है। निगम की टीम के निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि कई वेंडर के द्वारा वहां खाली चबूतरा पर भी अतिक्रमण किया गया है।
इसके बाद प्रशासक के आदेशानुसार ऐसे दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई करने तथा खाली पड़ी दुकानों पर तालाबंदी करने के लिए कमिटी का गठन किया गया। उक्त कमिटी के द्वारा दिनांक 29.05.2024 और 30.05.2024 को अटल स्मृति वेंडर मार्केट में कुल 70 खाली पड़ी दुकानों में ताला लगा दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लगभग 30 दुकानदारों ने खाली पड़े स्थल / चबूतरा में अतिक्रमण कर अपनी दुकान को विस्तारित किया है, जिस पर कमिटी ने अतिक्रमण हटाते हुए भविष्य में ऐसा फिर से न हो इसकी हिदायत दी है। यह पूरा निरीक्षण कार्य दण्डाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। कमिटी में नगर प्रबंधक/नगर अभियान प्रबंधक, एनयूएलएम शाखा और एनफोर्समेंट शाखा की टीम शामिल थी।