Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का दिया अल्टीमेटम 

झरिया. धनबाद नगर निगम इन्फोर्समेंट टीम इंस्पेक्टर अनिल कुमार सोमवार को बुलडोजर के साथ नाली अतिक्रमण मुक्त कराने झरिया चार नंबर टैक्सी स्टैंड पहुंचे। यहां इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी देते हुए 48 घंटे का समय दिया है।

नगर निगम का अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम

इंस्पेक्टर अनिल कुमार बुलडोजर लेकर झरिया शहर में पहुंचे थे। बुलडोजर देखते ही व्यवसायियों में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर दुकानदारों और होटलों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 48 घंटे के अंदर नाला को अतिक्रमण मुक्त करें। नहीं तो निगम जेसीबी लगाकर नाला अतिक्रमण करने वाले पर कार्रवाई करेगा।

इंस्पेक्टर ने बताया कि नाली पर अतिक्रमण पर दुकान और होटल बनाया गया है। नाली अतिक्रमण करने से नाली जाम हो जाता है। इससे सड़क पर गंदा पानी बह रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही थी। दुकानदारों को समय दिया गया है।

सचिन सिंह की रिपोर्ट