खगड़िया : खगड़िया के टाऊन थाना क्षेत्र के होटल यश राज होटल के पीछे बांध के समीप शनिवार की रात रुई की गोदाम में लगी भीषण आग लग गई। आग लगने अगल बगल के इलाके में सनसनी और भय का माहौल सा बन गया। आग की लपटें उनके घर में न लग जाए। गोदाम के अगल बगल घर में भी अफरा-तफरी का महोल है। आग लगने का कारण चिनगारी बताया जाता है। दमकल की तीन चार गाड़ी लगातार रात भर प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग से लाखों का नुकसान हुआ है। अब देखना होगा सरकार और प्रशासन के तरफ से क्या मुआवजा मिलता है।जदयू के पूर्व विधायिका पूनम यादव भी घटनास्थल पर पहुंची और बोली सरकार के तरफ से जो भी उचित मुआवजा होगा दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : पटना में फिर बमबाजी, दो गुटों में वर्चस्व, दहल गया इलाका…
राजीव कुमार की रिपोर्ट