Thursday, July 31, 2025

Related Posts

रांची में 1.46 करोड़ की धोखाधड़ी, निवेश पर रिटर्न का झांसा देकर दंपती ने हड़पे रुपये; शिकायत दर्ज

रांची: राजधानी रांची के लालपुर थाना क्षेत्र से 1.46 करोड़ रुपये की आर्थिक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एंड-2-एंड इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि करन कश्यप ने विश्वा इंफ्रा कंपनी की निदेशक मुनीमनाकुला सुमल्था और उनके पति चेरला कुमारस्वामी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लालपुर थाना में धोखाधड़ी की शिकायत  दर्ज कराई है।

निवेश के नाम पर तीन प्रतिशत रिटर्न का वादा और धोखाधड़ी :

शिकायतकर्ता के अनुसार, दिसंबर 2022 में आरोपित दंपती रांची आए थे और कंपनी में निवेश के बदले हर माह तीन प्रतिशत रिटर्न देने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव पर भरोसा जताते हुए करन कश्यप की कंपनी ने बैंक के माध्यम से 1.46 करोड़ रुपये विश्वा इंफ्रा कंपनी में निवेश किए।

अब तक की स्थिति:

  • निवेश की गई राशि: ₹1.46 करोड़
  • निवेश का प्रस्ताव: हर माह 3% रिटर्न
  • अनुबंध और चेक की तिथि: नवंबर 2023
  • नोटिस भेजने की तिथि: 14 अप्रैल 2025
  • दर्ज प्राथमिकी: लालपुर थाना, रांची
वादा पूरा नहीं, चेक भी हुए बाउंस:

निवेश के बाद कंपनी को कोई लाभ नहीं मिला। नवंबर 2023 में दोनों पक्षों के बीच राशि लौटाने के लिए अनुबंध हुआ और आरोपित दंपती ने दो चेक जारी किए। लेकिन जब भुगतान की मांग की गई तो अभियुक्तों ने कहा कि बैंक खाते में पर्याप्त राशि नहीं है और चेक जमा न करने का अनुरोध किया। लगातार टालमटोल की वजह से चेक की वैधानिक अवधि समाप्त हो गई और निवेश की गई रकम वापस नहीं मिली।

फर्जी पता और कानूनी कार्रवाई:

करन कश्यप ने 14 अप्रैल 2025 को कानूनी नोटिस भेजा, जो आरोपितों के पते पर प्राप्त हुआ, लेकिन जब GST पोर्टल पर दर्ज कंपनी का कार्यालय पता जांचा गया तो वह फर्जी पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए लालपुर थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe