रांची: टेंडर कमीशन घोटाले में कोर्ट ने हृदयानंद के खिलाफ कोर्ट ने इश्तेहार जारी किया है। जेल में बंद ग्रामीण विकास विभाग के निलंबित चीफ इंजीनियर वीरेंद्र कुमार राम के करीबी सीए हृदयानंद तिवारी की गिरफ्तारी के लिए कोर्ट ने ये इश्तेहार जारी किया है। हृदयानंद के घर पर इश्तेहार चिपकाएगी।
आरोप है कि हृदयानंद ने मुकेश मित्तल से 2014 से 2019 के दौरान 9.41 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग करवाया। उसने 20 हजार अमेरिका डॉलर (करीब 12.77 लाख रुपए) के कन्वर्टिबल प्रॉमिसरी नोट के माध्यम से प्राप्त आय को विदेश में निवेश करने में भी वीरेंद्र राम की मदद की। यह भी आरोप है कि उसने 4.59 करोड़ रुपए विदेश भेजने के बदले मुकेश मित्तल से दो लाख रूपए कमीशन लिया।