पलामूः भाकपा जिला सचिव रुचिर तिवारी ने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखा। पत्र में डीसी से मांग की है कि मेदनीनगर नगर निगम में राजा मेदिनीराय एवं शहीद-नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा लगाई जाए है। श्री तिवारी ने पत्र में कहा कि यह विदित है कि मेदिनीनगर शहर का नाम राजा मेदिनीराय के नाम पर ही बना है।
प्रतिमा ना लगाना महापुरुषों का अपमान के समान
लेकिन इसके बावजूद भी मेदनीनगर नगर निगम में कहीं भी राजा मेदिनीराय की प्रतिमा नहीं लगा हुआ है ऐसी स्थिति में इन महापुरुषों एवं शहीदों का प्रतिमा शहर में ना लगाना महापुरुषों का अपमान के समान है।
ये भी पढ़ें- बोकारो इस्पात संयंत्र में लगी भीषण आग
दूसरी ओर इसी शहर में जिला परिषद के ऑफिस के सामने चेरो वंश एवं अन्य समाज के लोग राजा मेदिनीराय एवं शहीद नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा लगाने के लिए विगत 15 दिनों से अधिक समय से धरना पर बैठे हुए हैं। जिनका अभी तक अनुमंडल पदाधिकारी ने कोई सुधि नहीं लिया।
अनहोनी होने पर उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
ऐसी स्थिति में अगर धरना स्थल पर बैठे किसी व्यक्ति के साथ कुछ अनहोनी होती है तो इसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। पलामू उपायुक्त से आग्रह है कि धरना स्थल पर बैठे माताओ, बहनें, भाइयों एवं बुजुर्गों की जायज मांगों को मानकर मेदीनीनगर नगर निगम में ढोल-बाजा, नगाड़ा के साथ राजा मेदिनीराय एवं नीलांबर पीतांबर का प्रतिमा लगाने का कष्ट करें।
अन्यथा इन धरना स्थल पर बैठे हुए आंदोलनकारी को साथ लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी और शहर के मुख्य मार्गो को जाम करेगी।