मेला घूमने आई लड़कियों से छेड़छाड़ की घटना पर भाकपा (माले) का आक्रोश, सांसद-विधायक की चुप्पी पर उठाए सवाल

Giridh: जिले के सरिया थाना क्षेत्र में हाल ही में मेला घूमने आई दो लड़कियों के साथ छेड़छाड़, अपहरण के प्रयास और मारपीट की घटना के विरोध में रविवार को भाकपा (माले) ने सरिया स्थित अपने पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। मौके पर राज्य कमिटी सदस्य भोला मंडल, प्रखंड सचिव लालमणि मंडल, वरिष्ठ नेता विजय सिंह, आरवाईए प्रखंड अध्यक्ष जिम्मी चौरसिया और लक्ष्मण मंडल उपस्थित थे।

 उठाए गंभीर सवाल :

राज्य कमिटी सदस्य भोला मंडल ने कहा कि सरिया और आसपास के इलाकों में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन सांसद और विधायक चुप्पी साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में केशवारी मेला में दो लड़कियों के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की, अपहरण और मारपीट का प्रयास किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बच्चियों को सुरक्षित बरामद किया और दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया।

नेताओं पर अपराधियों को बचाने का आरोप :

भोला मंडल ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दलों के नेता इन अपराधियों को पुलिस हिरासत से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसे माहौल में हमारी बेटियां और महिलाएं आखिर कितनी सुरक्षित हैं?

आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म-हत्या का जिक्र

भोला मंडल ने कहा कि हाल ही में कोयरीडीह में आदिवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई, लेकिन इस पर भी सत्ताधारी सांसद और विधायक मौन हैं। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर ये जनप्रतिनिधि पंडालों में जाकर आशीर्वाद तो लेते हैं, मगर महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार पर एक शब्द भी नहीं बोलते, जो उनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है।

भाकपा (माले) ने दी आंदोलन की चेतावनी

भाकपा (माले) ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होगी।

रिपोर्ट: राज रवानी

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img