Sunday, July 27, 2025

Related Posts

भाकपा माओवादियों ने फिर चिपकाया पोस्टर

बेरमोः भाकपा माओवादियों ने उग्रवाद प्रभावित चतरो चट्टी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कई गांव में पोस्टर बाजी कर अपनी  उपस्थिति का ऐलान कर दिया है. ग्रामीण दोबारा से क्षेत्र में इतनी संख्या में पोस्टर बाजी देखकर दहशत में है. आज लगातार दूसरे दिन नक्सलियों द्वारा पोस्टर चिपकाया गया है.

पोस्टींग को लेकर जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की लगातार हो रही छापेमारी और गिरफ्तारी से क्षेत्र में नक्सलियों की कमर लगभग टूट चुकी थी. लेकिन बीती रात चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के चिदरी, सवई, चूट्टे, कुर्क नालो, छोटकी सीधवारा, सियारी सहित कई ग्रामीण क्षेत्र में पोस्टिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया है. बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह ने पोस्टर चिपकाने एवं क्षेत्र में पोस्ट छीटने की बात कही है.

एसपी और सीआरपीएफ के कमांडेंट जांच में जुटे

वहीं आईई एल थाना क्षेत्र के में भी एक दो जगह पोस्टर चिपकाया है. नक्सली संगठन अपनी पैठ बनाने का प्रयास कर रहा है. माओवादियों का 21 सितंबर से 27 सितंबर तक स्थापना सप्ताह मनाया जाता है. इसी को लेकर उनकी गतिविधि बढ़ी हुई है. हालांकि जिले के एसपी और सीआरपीएफ के कमांडेंट इस पोस्टिंग को लेकर लालपनिया थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. एसपी प्रियदर्शी आलोक ने थाना को उनकी गतिविधियों पर नजर रखने की हिदायत दी है.

रिेपोर्टः मनोज कुमार

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe