नौबतपुर: भाकपा माले और अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण सभा ने नौ सूत्री मांगों को लेकर पटना के नौबतपुर प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। उनकी मुख्य मांग सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन व पक्का मकान देने, सभी को वासीगत पर्चा, सभी गरीबों को साठ हजार से कम का आय प्रमाण पत्र, सभी गरीबों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त, स्मार्ट मीटर पर रोक, दाखिल खारिज और परिमार्जन में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, सभी गरीबों को आवास योजना के तहत पक्का मकान, विधवा पेंशन, वृद्धा और विकलांग पेंशन को बढ़ाकर 3000 हजार करने, मनरेगा के तहत 200 दिन काम और 600 रूपये मजदूरी समेत अन्य मांगें शामिल हैं।
भाकपा माले ने अपने प्रखंड कार्यालय से झंडा बैनर के साथ भारी संख्या में मार्च करते हुए प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचे। मार्च प्रखंड परिसर में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता माले नेता पप्पू शर्मा ने की। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता शंकर पासवान ने कहा कि सीओ लगातार जनता की अनदेखी कर रहे हैं और बैठक का बहाना बना कर आज भी अंचल छोड़ फरार हो गए। नीतीश सरकार ने घोषणा की थी कि सभी भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन दी जाएगी, गरीब लोगों को आर्थिक उत्थान के लिए दो दो लाख रूपये दिए जाएंगे।
राज्य सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को साठ हजार रूपये से कम की आमदनी का आय प्रमाण पत्र की बाध्यता और अधिकारी यह प्रमाणपत्र जारी करने में आनाकानी करते हैं। जो लोग खेतों में काम करते हैं, मजदूरी करते हैं इन्हे यह लाभ नहीं दिया जाएगा तो फिर किसे दिया जाएगा। वहीं पप्पू शर्मा ने कहा कि आज जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़ा है इसका मुख्य कारण भूमि विवाद ही है।
नवादा में महादलित के 80 घरों को जला दिया गया, अगर उनके पास वासगीत का पर्चा और पक्का मकान होता तो आज यह घटना नहीं घटती। हमारी मांग है कि सभी भूमिहीन परिवार जो नहर के किनारे, सड़क के किनारे, मालिक गैरमजरुआ, आम गैर मजरुआ जमीन पर बेस हुए हैं उन्हें वासगीत का पर्चा दिया जाए।
यह भी पढ़ें- Munger में खराब बिजली आपूर्ति व्यवस्था से नाराज लोग उतरे सड़क पर, किया…
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट
CPI ML CPI ML CPI ML CPI ML CPI ML
CPI ML
Highlights















