Sunday, September 7, 2025

Related Posts

सनकी प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर चाकू से वार कर किया घायल

मोतिहारी : मोतिहारी में एक किशोरी को उसके सनकी प्रेमी को नंबर नहीं देना महंगा पड़ गया। सनकी प्रेमी ने अपने एकतरफा प्यार में प्रेमिका के घर में घुसकर चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल किशोरी का मोतिहारी के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना गुरुवार कि रात्रि मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र के भकुरहिया गांव की है।

घटना के संबंध में पीड़ित किशोरी 17 वर्षीय रानी कुमारी ने बताया कि तीन माह पहले उसके पड़ोसी गांव तिवारी टोला का 23 वर्षीय दीपक ने स्कूल से आते वक्त उसका मोबाइल नंबर मांगा था। जब नंबर देने से इनकार कर दी तो वो धमकी देने लगा, जिसके कारण वह स्कूल जाना छोड़ दी। इसी बीच दीपक मोटर चोरी के आरोप में जेल चला गया। जेल से चार रोज पहले छूटकर आया और फिर किशोरी के पीछे पड़ गया। बीती रात जब किशोरी अपने घर में अकेले खाना बना रही थी, तभी आरोपी युवक उसके घर में घुस गया और फिर से उसे नंबर मांगने लगा। जब उसने इनकार कर दिया तो चाकू से उसके गले पर वार कर दिया। जिसके बाद किशोरी चिल्लाने लगी। आवाज सुन आसपास के लोग आते तब तक वह फरार हो गया। जिसके बाद उसे आनन-फानन में पताही सीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफ़र कर दिया है।

दीपक की धमकी के डर से परिजनों ने पढ़ाई छुराया पीड़िता की मां ने बताया कि मेरे पास केवल दो बेटी है, बेटा नहीं है। दोनों बीमार रहते हैं। रहने के लिए मात्र दो दूर जमीन है। मुरीकचरी बेच घर का किसी तरह से घर का खर्च चलाते हैं। उसी में बेटी हाई स्कूल में पढ़ने जाती है। दीपक उसे बार बार नंबर मांगा करता था, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता था। जिसकी वजह से तीन माह पहले उसका पढ़ाई छुड़वा दिया, वह घर पर ही रहती थी। कल यानी गुरुवार कि देर शाम बेटी घर में रोटी बना रही थी तभी आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया है। अब इस बात का भय सता रहा है की बेटी के बाद हमलोग पर भी न हमला कर दें।

यह भी देखें :

डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की स्थिति नाजुक है। डॉक्टर ने कहा कि चाकू गला में लगा है। गनीमत की बात है कि चाकू किसी वैसे पार्ट को नहीं काटा है जिससे बड़ा नुक़सान हो। रक्त बहाव ज्यादा होने के कारण थोड़ी गंभीर स्थिति है। इलाज किया जा रहा है, खतरे से बहार है। पकड़ी दयाल एसडीपीओ सुबोध कुमार ने बताया कि रात्रि में एक युवक द्वारा चाकू मारकर एक लकड़ी को घायल कर दिया गया था, जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। पुलिस को मौके पर भेजकर पीड़िता का बयान दर्ज कराया जा रहा है। वहीं आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े : तुरकौलिया थाना नए थाना भवन में स्ठापित, DM-SP ने किया उद्घाटन

सोहराब आलम की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe