नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार ने देश के उद्यमियों को बड़ी सौगात दी है। दिवाली से ठीक पहले मोदी सरकार ने इस सौगात को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। अब उद्यमियों को मिलने वाली मुद्रा लोन की लिमिट दस लाख से बढ़ा कर बीस लाख रुपया कर दिया गया है।
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सबसे पहले इस बात की घोषणा की थी कि मुद्रा लोन की राशि में बढ़ोतरी की जाएगी। अब केंद्र सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। वित्त मंत्रालय के अनुसार मुद्रा लोन में राशि की बढ़ोतरी के बाद मुद्रा स्कीम के लक्ष्य को पूरा करने में सहूलियत मिलेगी साथ ही उद्यमियों को अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।
तीन कैटेगरी में मिलता था लोन
देश में रोजगार शुरू करने के लिए पहले केंद्र सरकार की योजना के तहत तीन प्रकार के मुद्रा लोन दिए जाते थे। शिशु कैटेगरी के लोन के अंतर्गत उद्यमियों को पचास हजार रूपये तक का लोन दिया जाता है जबकि किशोर स्कीम के तहत पचास हजार से पांच लाख रूपये तक का। इसके साथ ही तरुण स्कीम के तहत उद्यमियों को पांच से दस लाख रूपये तक का लोन दिया जाता था।
अब मिलेगा दस से बीस लाख तक का लोन
केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय के अनुसार जिस तरुण स्कीम वाले उद्यमियों ने अपने लोन की राशि ससमय चुका दी है उन्हें अब अपने उद्यम के विकास के लिए तरुण प्लस स्कीम के तहत दस से बीस लाख रूपये की राशि लोन दिया जाएगा। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 20 लाख रुपये तक के लोन पर गारंटी कवरेज क्रेडिट गारंटी फंड फॉर माइक्रो यूनिट्स के तहत दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- BJP MP ने कहा ‘पुलिस की होती है मिलीभगत’, शराबबंदी कानून में…
Diwali Diwali Diwali Diwali
Diwali