दरभंगा के श्रेयांस ने रचा इतिहास, स्क्वैश जूनियर ओपन का खिताब जीतकर बिहार का किया नाम रौशन

दरभंगा : भारत के उभरते स्क्वैश खिलाड़ी श्रेयांस झा ने इंडिया जूनियर ओपन का खिताब जीतकर मिथिलांचल ही नहीं पूरे राज्य का नाम रौशन किया है। इस उपलब्धि पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखे हैं कि उन्हें विश्वास है कि श्रेयांस अपनी प्रतिभा से न केवल देश बल्कि पूरे विश्व में बिहार का गौरव बढ़ाएंगे।

DIARCH Group 22Scope News

श्रेयांस अब एशिया अंडर-15 स्क्वैश रैंकिंग में नंबर वन बन गए हैं

बिहार के दरभंगा के रहने वाले श्रेयांस अब एशिया अंडर-15 स्क्वैश रैंकिंग में नंबर वन बन गए हैं। महज 15 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली है। श्रेयांस का सपना है कि वे ओलंपिक में भारत के लिए पदक जीतें और देश का नाम रोशन करें। जानकारी के अनुसार, इससे पहले जुलाई 2025 में श्रेयांस ने जर्मनी में आयोजित यूरोपियन जूनियर ओपन स्क्वैश अंडर-15 खिताब जीतकर सबका ध्यान खींचा था। इसके अलावा उन्होंने इसी साल सेंट्रल इंडिया स्लैम, साउदर्न स्लैम और नॉर्दर्न स्लैम में पहला स्थान हासिल किया था। साथ ही 32वीं एशियन जूनियर चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर अपनी रैंकिंग को और मजबूत किया था।

श्रेयांस झा के पिता मृगांक शेखर झा भारतीय नेवी में कमांडर हैं

बिहार के दरभंगा निवासी श्रेयांस झा के पिता मृगांक शेखर झा भारतीय नेवी में कमांडर हैं, जबकि मां रश्मी झा शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हैं। श्रेयांस फिलहाल मुंबई के बॉम्बे जिमखाना स्पोर्ट्स क्लब में कोच अविनाश भवनानी से ट्रेनिंग ले रहे हैं। श्रेयांस की यह उपलब्धि बिहार के खेलों के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होती है। युवाओं को प्रेरित करती है कि वे भी खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त कर राज्य एवं देश का नाम रोशन करें।

यह भी पढ़े : बिहार कला पुरस्कार के लिए 52 कलाकारों की घोषणा

वरुण ठाकुर की रिपोर्ट

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img