Olympics 2028 में शामिल हुआ क्रिकेट भी, ये टीमें मेडल के लिए उतरेंगी…

नई दिल्ली: वर्ष 2028 में ओलंपिक का आयोजन लॉस एंजिलिस में होने जा रहा है। ओलंपिक के आयोजक ने Olympics 2028 में बुधवार को बड़ा एलान करते हुए बताया कि इस बार करीब 100 वर्षों बाद एक बार फिर ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 1900 में आयोजित ओलंपिक में ग्रेट ब्रिटेन और फ़्रांस के बीच दो दिवसीय क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया था तो इस बार टी-20 मैच का आयोजन किया जायेगा।

Olympics 2028 के दौरान महिला और पुरुष की 6 टीमें हिस्सा लेंगी। प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी रहेंगे। ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए टीम को क्वालिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरना होगा, हालांकि क्वालिफिकेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी अभी नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें – Bihar: 6 बजे तक न निकलें घरों से, बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी कर कहा ‘काफी तेज…’

Olympics 2028 में शामिल हुए 5 नये खेल

लॉस एंजिलिस ओलंपिक में पांच नए खेलों को शामिल किया गया है। इस बात की पुष्टि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने वर्ष 2023 में ही कर दी थी। इन पांच खेलों में क्रिकेट के साथ ही बेसबॉल, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस और स्क्वाश शामिल है। अब बुधवार ओ आईओसी ने ओलंपिक 2028 के प्रतियोगिताओं और खिलाड़ियों के कोटा को मंजूरी दी है। आईओसी ने ओलंपिक 2028 के लिए 351 पदक स्पर्धाओं की मंजूरी दी है जबकि खिलाड़ी की संख्या 10500 होगी।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-   Bihar में जल्द ही बनेगा होमियोपैथी कॉलेज सह अस्पताल, पटना में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा….

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img