Sachin Tendulkar Deepfake: क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हुए डीपफेक का शिकार, खुद दी जानकारी

Sachin Tendulkar Deepfake: भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर डीपफेक का शिकार हो गये हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। सचिन ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या एप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें।

सचिन ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।

रश्मिका मंदाना का भी डीपफेक वीडियो वायरल

बता दें कि पिछले साल नवंबर में रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हआ था, जिसमें एआई टेक्नोलॉजी से एक इन्फ्लूएंसर के चेहरे पर बड़ी सफाई से रश्मिका का चेहरा मोर्फ किया गया था। सोशल मीडिया पर हजारों लोगों ने रश्मिका के इस फेक वीडियो को असली समझ लिया क्योंकि उसमें दिख रहे एक्सप्रेशन बिल्कुल रियल लग रहे थे।

ये होता है डीपफेक

डीपफेक को एक स्पेशल मशीन लर्निंग के जरिए बनाया जाता है। इसे डीप लर्निंग भी कहा जाता है। यह वीडियो और फोटो दोनों फॉर्मेट में हो सकता है। इस डीप लर्निंग के जरिए कम्प्यूटर दो अलग-अलग फोटो या वीडियो को एक जैसा बना देता है। इस तरह के फोटो या वीडियो में हिडेन लेयर्स होते हैं, जिन्हें सिर्फ एडिटिंग सॉफ्टवेयर से ही देखा जाता है।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img