बहन के प्रेम विवाह से नाराज युवक ने बहनोई को मारी गोली,हुई मौत
Bihar: बहनोई की गोली मार कर हत्या – बहन द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से नाराज शख्स ने अपने बहनोई पर गोली चला दी. सुनियोजित योजना के तहत आरोपी मसौढ़ी के पास महदीपुर पहुंचा और बहनोई पर गोली चला दी.
इतना ही नहीं बहन के ससुरालियों के साथ भी आरोपी द्वारा गाली गलौज की गई. गोलीबारी की आवाज सुनकर जबतक आस-पास के लोग कुछ समझ पाते, तबतक आरोपी वहां से फरार हो चुका था. वहीं, गोलीबारी में घायल हुए शख्स अरुण कुमार को सदर अस्पताल, जहानाबाद ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, काको थाना इलाके के लालसे बिगहा निवासी अरुण कुमार और आरा जिला की रहने वाली कविता कुमारी ने कुछ दिन पहले प्रेम विवाह कर लिया था और इसी बात को लेकर उसका भाई नाराज चल रहा था.
बहनोई की गोली मार कर हत्या
आज जब पूजा अपने पति और ससुराल वालों के साथ पटना जा रही थी तभी मसौढ़ी से पहले महदी बिगहा के पास पूजा के भाई ने हमला कर दिया. 3 गोली चलाई जिसमें दो अरुण के सर में लगी। मामले की जानकारी मिलने के बाद जहानाबाद टाउन थाने की पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है. मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसके साथी बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है.
Highlights