Crime News: ढोंगी बाबा की ‘दैवीय शक्ति’ निकली साइबर जासूसी, ऐसे पकड़ाया

Crime News: खुद को ‘दैवीय शक्ति’ वाला बताने वाले एक ढोंगी बाबा प्रसाद दादा भीमराव तामदार का पर्दाफाश हुआ है। सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स रखने वाला यह तथाकथित बाबा अब पुलिस की हिरासत में है। बावधन पुलिस ने उसके खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की है। मामला महाराष्ट्र के पुणे का है।

Crime News: जासूसी ऐप से करता था ‘दैवीय शक्ति’ का नाटक

जानकारी के अनुसार, प्रसाद तामदार अपने भक्तों को भरोसे में लेकर उनके मोबाइल में चुपके से ‘Airdroid Kids’ नामक एक स्पाइवेयर ऐप इंस्टॉल कर देता था। इस ऐप के जरिए वह यह जान जाता था कि भक्त किसके साथ हैं, कहां हैं और क्या कर रहे हैं। ऐसे में जब बाबा पहले से ही भक्तों की जानकारी रखता, तो उन्हें यह भ्रम होता कि बाबा को सब पहले से पता है और उनके पास कोई अलौकिक या दिव्य शक्ति है।

Crime News: आश्रम में नशीला पानी और यौन शोषण

प्रसाद तामदार कथित तौर पर अपने भक्तों को आश्रम में ‘कैंप स्टाइल’ साधना के बहाने बुलाता था। उनके मोबाइल फोन अलग रखवा कर उन्हें रातभर ‘जप’ करने को कहता और दावा करता कि 48 घंटे जागने से आध्यात्मिक उन्नति होती है। रात के वक्त जब भक्त थक कर चूर हो जाते, तो वह उन्हें एसिडिटी से राहत देने के नाम पर नशीली गोली वाला पानी देता था। इसके बाद जब भक्त बेहोश हो जाते, तो वह उनके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता था।

Crime News: सैकड़ों युवक हो सकते हैं शिकार

पुलिस को शक है कि बाबा ने सैकड़ों युवाओं को इस साइबर-जाल में फंसाया है। हालांकि कई पीड़ित कैमरे के सामने नहीं आना चाहते, लेकिन उन्होंने निजी तौर पर अपराध की पुष्टि की है। इस पूरे मामले का खुलासा उसी जासूसी ऐप से हुआ, जिसने बाबा की करतूतों का पर्दाफाश कर दिया।

Crime News: गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

प्रसाद तामदार के खिलाफ आईटी एक्ट, यौन अपराध, धोखाधड़ी, और नशीले पदार्थों के इस्तेमाल से जुड़े गंभीर अपराध दर्ज किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है, और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img