Crime News: महिला के साथ घर में आपत्तिजनक हालत में पकड़ा गया पुलिसकर्मी, स्थानीय लोगों ने बांधकर जमकर की पिटाई

Crime News: इंदौर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। खजराना थाने में पदस्थ एसआई को स्थानीय लोगों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़कर जमकर पिटाई की। जानकारी के अनुसार, एसआई सुरेश बुनकर बीते दो महीने से एक विवाहित महिला के संपर्क में था, जिसका अपने पति से विवाद चल रहा है। गुरुवार सुबह वह महिला के घर में मौजूद था, तभी मोहल्ले के लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

Crime News: स्थानीय लोगों का आरोप

स्थानीय लोगों का आरोप है कि एसआई नशे में था और इलाके में गाली-गलौज कर रहा था। उसकी आपत्तिजनक हालत देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने एसआई को खंभे से बांध दिया और डंडों से पीटने लगे। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

Crime News: पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही खजराना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से एसआई को छुड़ाया। पुलिस ने कुछ महिलाओं को हिरासत में लिया है। सुरेश बुनकर का मेडिकल परीक्षण कराया गया।प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज की गई है। एसआई का आचरण अनुशासनहीन और सेवा शर्तों के खिलाफ पाया गया। उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

spot_img

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img