Thursday, July 10, 2025

Related Posts

Crime News: धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार, 50 हजार का इनामी था आरोपी

Crime News: UP ATS ने कथित धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को उसके सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के मधपुर गांव के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि, जलालुद्दीन पर पहले से ही 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी था।

Crime News: पुलिस रिमांड में भेजा गया जेल

जानकारी के अनुसार, दोनों को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद पुलिस रिमांड प्राप्त कर उन्हें लखनऊ जिला जेल भेज दिया गया। इन पर गोमतीनगर थाने में दर्ज एक केस में भारतीय दंड संहिता (IPC) और उत्तर प्रदेश गैरकानूनी धर्मांतरण प्रतिषेध अधिनियम 2021 की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

Crime News: धर्म परिवर्तन के लिए लालच देने का आरोप

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह गिरोह संगठित तरीके से हिंदू और अन्य गैर-मुस्लिम समुदायों के गरीब, मजदूर, कमजोर वर्गों और विधवा महिलाओं को इस्लाम में धर्म परिवर्तन के लिए लालच, वित्तीय सहायता, विवाह का झांसा और धमकी जैसे तरीकों से मजबूर करता था। इस मामले में पहले ही जलालुद्दीन का बेटा महबूब और एक अन्य आरोपी नवीन उर्फ जमालुद्दीन को 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। दोनों आरोपी वर्तमान में लखनऊ जिला जेल में बंद हैं।

बताया जा रहा है कि, पुलिस की यह कार्रवाई राज्य सरकार द्वारा धर्मांतरण रोकने के लिए बनाए गए कड़े कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।