Monday, August 11, 2025

Related Posts

Crime News: ‘दृश्यम’ स्टाइल में हत्या को अंजाम, दो महीने बाद ऐसे हुआ खुलासा

Crime News: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने अपनी बहू की हत्या कर उसके शव को घर के बाहर दफना दिया। पुलिस ने 54 वर्षीय आरोपी भूप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Crime News: बहू की गला घोंटकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, आरोपी भूप सिंह रोशन नगर का रहने वाला है। उसने 21 अप्रैल की रात अपनी बहू तन्नू कुमार की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त तन्नू का पति अरुण कुमार काम पर गया हुआ था, जबकि सास एक शादी समारोह में शामिल होने गई थीं। घर में भूप सिंह, उसकी बेटी काजल और तन्नू ही मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि रात में जब तन्नू अपने कमरे में सोने चली गई, तब भूप सिंह ने उसके कमरे में जाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शव को घर के सामने एक गड्ढे में दबा दिया और अगली सुबह राजमिस्त्री बुलाकर गड्ढे को सीमेंट से भरवा दिया। इसके बाद वह फरार हो गया।

Crime News: मामले की जांच में जुटी पुलिस

तन्नू के परिजनों ने जब उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने जांच शुरू की। शुक्रवार सुबह पुलिस की मौजूदगी में कब्र से शव को बाहर निकाला गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने शनिवार को आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

Crime News: दहेज प्रताड़ना का आरोप

वहीं पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला दहेज प्रताड़ना से जुड़ा प्रतीत होता है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है। मृतका तन्नू उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद की रहने वाली थी और दो साल पहले अरुण सिंह से विवाह हुआ था। तन्नू के पिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष दहेज के लिए तन्नू को लगातार प्रताड़ित करता था, जिस कारण वह एक साल तक मायके में भी रही। पुलिस अब परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe