Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

डेहरी में अवैध बालू तस्करों ने एसडीएम की टीम पर किया पथराव, अंगरक्षक घायल

रोहतास(डेहरी) : जिले में बालू माफियाओं की दबंगई का आलम ये है कि वो

अधिकारियों पर भी हमला करने से नहीं चुकते. ऐसे ही एक हमले में डेहरी के एसडीएम समीर सौरव

बाल-बाल बच गए. लेकिन उनका अंगरक्षक संटू कुमार घायल हो गया. डेहरी के अनुमंडल अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.

डेहरी में छापेमारी के लिए कोल डिपो गये थे एसडीएम

कोल डिपो में अवैध बालू के खिलाफ एसडीएम समीर सौरभ टीम के साथ

छापेमारी करने के लिए निकले थे. डेहरी की सीओ अनामिका कुमारी भी उनके साथ थीं.

इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कोयला डिपो के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर दिखे.

डेहरी में अवैध बालू तस्करों ने एसडीएम की टीम पर किया पथराव, अंगरक्षक घायल

बालू माफियाओं ने किया पथराव

एसडीएम समीर सौरभ ने रोकने की कोशिश की जिसके बाद बालू माफियाओं ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया और कई बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ा कर ले गए. एसडीएम समीर सौरभ ने बताया कि छापामारी के दौरान दो-तीन जगह पथराव की वारदातें हुई. इनमें शामिल लोगों की तलाश की जा रही है. ज़िले में कई जगह अवैध रूप से बालू की डंपिंग की गई है जिसको लेकर धरपकड़ की जा रही है.

डेहरी में जबरन छुड़ा ले गये अवैध बालू लदे ट्रैक्टर

राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर कोयला डिपो के समीप अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ले जा रहे बालू के धंधेबाजो को एसडीएम समीर सौरभ ने पकड़ना चाहा तभी बेखौफ बालू माफियाओं ने उन पर पथराव करना शुरू कर दिया. वहीं प्रशासन की टीम पर पथराव कर कई बालू लदे ट्रैक्टर को माफिया के द्वारा जबरन छुड़ा कर ले गया.

रिपोर्ट: दयानंद

बेखौफ अपराधियों ने की बालू मुंशी से डेढ़ लाख की लूट

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...