Sunday, September 28, 2025

Related Posts

बंदोबस्त कार्यालय का भ्रष्टाचार उजागर करने पर पत्रकार सचिन खंडेलवाल के साथ मारपीट

Hazaribagh– झारखंड जागरण के पत्रकार सचिन खंडेलवाल के साथ हजारीबाग बंदोबस्त कार्यालय में मारपीट करने की खबर आयी है.

बतलाया जा रहा है कि पत्रकार ने बंदोबस्त कार्यालय में जारी भ्रष्टाचार को सामने रख कर कई रिपोर्टिंग की थी.

सचिन खंडेलवाल ने अपने फेसबुक पेज किया था वीडियो अपलोड

आपको बता दें कि कल एक वीडियो हजारीबाग में वायरल हुआ था, जिसे सचिन ने अपने फेसबुक पेज

पर कल रात लगभग 8:00 बजे के अपलोड किया था. उस वीडियो में यह बतलाया गया था कि रात 8:00 बजे के

बाद भी बंदोबस्त कार्यालय खुला है, जनरेटर के द्वारा लाइट जलाकर इसके अंदर रिकॉर्ड रूम के साथ छेड़छाड़ की जा रही है.

बड़ी बात यह है कि यहां वैसे लोग भी मौजूद हैं जिनके उपर कई आपराधिक मुकदमें चल रहे हैं.

CCTV में कैद है पूरी वारदात

इसी सच्चाई को सामने लाने आज सचिन खंडेलवाल अपने साथी पत्रकार अभिषेक कुमार के साथ

बंदोबस्त पदाधिकारी महेश संथालिया से मिलने पहुंचे थे. आरोप है कि वहां मौजूद भू माफियाओं के

द्वारा उन पर हमला किया गया. यह पूरा वाकया CCTV में कैद है.

सचिन खंडेलवाल ने इस मामले में सदर थाना में एक एफआईआर भी दर्ज करवाया है.

सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार ने जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

पुलवामा आतंकी हमले में मृतक मुमताज को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की मदद

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe